प्रयागराज, जुलाई 11 -- शक्ति पीठ मां ऐन्द्री धाम के पुजारी के साथ मारपीट करने वाले दबंग के खिलाफ दो दिन बाद गुरुवार की रात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इससे मंदिर कमेटी के लोगों में रोष है। पुजारी की तहरीर के मुताबिक गांव का ही आशीष त्रिपाठी उर्फ बच्चा सोमवार को आरती के बाद हॉकी लेकर मंदिर आया और गालीगलौज करने लगा। पुजारी चक्रधर पर हमला कर दिया। पुजारी के हाथ व पैर में चोट आई। शिकायत के दो दिन बाद सरायइनायत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...