मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मुरादाबाद। राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने पुजारी एवं पुरोहित कल्याण बोर्ड की मांग को लेकर 18 अगस्त को कलक्ट्रेट पर शंखनाद के साथ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। शक्ति लोक शिवालय मंदिर में हुई बैठक में परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने बताया कि मुख्यमंत्री 20 अप्रैल 2022 को पुजारी एवं पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा कर चुके हैं। मगर अभी तक किसी भी बजट में इसके लिए धन आवंटन नहीं किया गया। उन्हें इसका स्मरण कराने के लिए ही 18 अगस्त को परिषद कलक्ट्रेट पर शंखनाद के साथ प्रदर्शन करेगा और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेगा। अध्यक्षता कामेश्वर मिश्रा ने एवं संचालन सतीश खंडूरी ने किया। इस दौरान राजेश शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, नवल स्वरूप अवस्थी,पवन शर्मा,तेज नारायण मिश्रा, पुजार महेंद्र,पुजारी भारत,मदन...