रायबरेली, मई 30 -- शिवगढ़,संवाददाता। थाना क्षेत्र के ओसाह स्थित बाबा मंशापूरी मंदिर बीते बुधवार की रात बदमाशों ने पुजारी की पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि बक्से में रखी 25 हजार रुपए की नकदी लेकर भाग गए। ग्रामीणों ने पुजारी को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मिली तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी। क्षेत्र के ओसाह स्थित मंशापूरी बाबा मंदिर में पुजारी भुइयादीन करीब दस साल से मंदिर में रहते थे। पुजारी की माने तो बुधवार रात करीब 12 बजे चार से पांच लोग आए और बोले पानी पीना है। इस पर पुजारी ने कहा कि हैंडपंप लगा हुआ है। इस पर युवकों ने पुजारी की पिटाई कर दी। इससे वह जख्मी हो गया। पुजारी के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि उसके बक्से में रखी 25 हजार रुपए की नकदी भी चुरा ले गए। थाना प्रभारी विंध्य विनय ने बताया कि ...