बहराइच, मई 31 -- नानपारा। क्षेत्र के नील कोठी में शिव मंदिर है। पुजारी ने मंदिर को निजी संपत्ति बताते हुए मंदिर को बंद कर ग्रामीणों को पूजा करने से रोक दिया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसीलदार अंबिका प्रसाद चौधरी से की थी। शनिवार को उन्होंने मंदिर पहुचकर जांच की। तहसीलदार ने बताया पुजारी निजी सम्पत्ति संबंधी कागजात नहीं दिखा पाया है। प्रपत्र दिखाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। लेखपाल मनीष को जांचकर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणो मांग की है कि शीघ्र ही मंदिर खुलवाया जाए, जिससे वे लोग नियमित पूजा कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...