नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां डीडीए की एक हाउसिंग सोसायटी के परिसर में बने मंदिर के अंदर पुजारी की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रविवार की बताई जा रही है। मृतका की पहचान कुसुम (48) के रूप में हुई है। वह मंदिर के पुजारी महेश शर्मा की पत्नी थीं। घटना के समय महेश शर्मा मंदिर में मौजूद नहीं थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पुजारी की हत्या करना चाहता था, क्योंकि उसे लगता था कि पुजारी की उसके परिवार के प्रति गलत नीयत है। हालांकि, महेश शर्मा ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। यह भी पढ़ें- 42 साल पहने पांच लोगों की हत्या में वांटेड तीन आरोपी भेजे जेल,5 आरोपी की हुई मौत यह भी पढ़ें- न...