बहराइच, जुलाई 2 -- बहराइच। हुजूरपुर थाने के भग्गड़वा स्थित राम जानकी मंदिर में विशेश्वरगंज थाने के दीक्षितपुरवा के मजरे रामलौटनपुरवा निवासी गौरीशंकर मिश्रा पुत्र यदुनाथ मिश्रा 18 वर्ष से मंदिर पुजारी है। वह 25 जून रात लगभग आठ नौ बजे के बीच मंदिर में पूजा कर रहे थे। इसी दौरान बाहर से दरवाजा खटखटाने पर उन्होंने किवाड़ खोले। तो तीन लोग खड़े थे। प्रसाद मांगे जाने पर पुजारी ने तीनों को प्रसाद सौंपा। प्रसाद खा तीनो पुजारी के साथ अंदर लगे नल पर पहुंचे और पानी पिया। इसी दौरान अचानक उन्होने पुजारी को बंधक बना पीतल की तीन चार मूर्ति, पुजारी का मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुजारी ने अगले दिन थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने तहकीकात के बाद अंदर घुस चोरी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। किसी को नामजद नही किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...