बदायूं, अगस्त 11 -- पापड़ धाम मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। करीब 9-10 लोगों के गिरोह ने मंदिर में घुसकर भगवान की मूर्ति, बाबा श्याम जी और श्री बांके बिहारी जी के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और गुल्लक में रखी रकम चुरा ले गये। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरों की डीबीआर निकाल ली, जिससे पूरी घटना रिकॉर्ड न हो सके। मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ गांव स्थित पापड़ स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर का है। रविवार देर रात हथियारबंद चोर मंदिर परिसर में घुसे। उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग डिवाइस यानि डीबीआर निकाल दी। इसके बाद मंदिर के पुजारी को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और उनके कान पर हथियार टिकाकर जान से मारने की धमकी दी। भयभीत पुजारी कुछ बोल भी न पाए, तब तक चोरों ने गर्भगृह ...