बदायूं, नवम्बर 19 -- बदायूं, संवाददाता। साईं मंदिर में पुजारी कुंवरगांव इलाके के कल्लिया काजमपुर निवासी मनोज शंखधार की हत्या के बाद पुलिस ने जांच की रफ्तार और तेज कर दी है। पुराने पुजारियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि एसओजी की विशेष टीम गैर जिला भेजी गई है। पुजारी के मोबाइल से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर संदिग्धों के चेहरे बेनकाब होने की अटकलें तेज हैं। साईं मंदिर में हुए पुजारी हत्याकांड ने पुलिस की जांच को कई दिशाओं में मोड़ दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस के साथ एसओजी की टीम भी जांच में जुट गई है। मंदिर में पहले सेवा दे चुके पुजारियों के विस्तृत बयान लिए गए हैं ताकि यह पता चल सके कि पुजारी की किसी से पुरानी रंजिश या विवाद तो नहीं था। पुलिस मानकर चल रही है कि मंदिर के आंतरिक हालात समझने वाले ही इस वारदात...