बागपत, जुलाई 27 -- नगर की आवास-विकास कालोनी स्थित शिव मंदिर के पुजारी के बेटे के साथ शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने मारपीट की। पुजारी को परिवार सहित तीन दिन में मंदिर खाली करने की धमकी दी। पुजारी के पक्ष में उतरे लोगों ने शनिवार को मंदिर परिसर में बैठक की। बैठक में पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। आवास विकास कालोनी स्थित शिव मंदिर के पुजारी दुर्गा त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की शाम कुछ लोग मंदिर में घुस गए और उसके बेटे अंश त्रिपाठी के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। हमलावरों ने तीन दिन के अंदर पुजारी को परिवार सहित मंदिर खाली करने की धमकी दी। अंश ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुजारी के बेटे के साथ मारपीट के विरोध में शनिवार को काफी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हुए। वहां पर बैठक कर कहा कि पुजारी का परिवार म...