बस्ती, दिसम्बर 31 -- बस्ती। थानाक्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर स्थित गुलौरी बुजुर्ग गांव के निकट एक मंदिर के पुजारी के किराए के मकान में चोरों ने ताला तोड़कर धावा बोल दिया। चोरों ने नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, नचना गांव के निवासी गोपाल मिश्र इंडियन पब्लिक स्कूल परिसर में बने राम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। वे परिवार सहित उक्त मार्ग के किनारे गुलौरी बुजुर्ग के पास किराए के मकान में रहते हैं। लगभग 15 दिनों पूर्व अपनी दादी के निधन पर वे पैतृक स्थान अयोध्या जनपद के नोनहटिया मोहल्ला चले गए थे। घर लौटते ही गेट का ताला खोलकर अंदर घुसे, तो उनका होश उड़ गया। कमरे का ताला टूटा पड़ा था और घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा था। पुजारी गोपाल मिश्र ने तत्काल डायल 112 और दुबौलिया थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस...