मोतिहारी, जून 27 -- पिपरा (पू.चं.), निज प्रतिनिधि। राजमार्ग 28 के पिपरा ओवर ब्रिज के समीप स्थित मंदिर परिसर में 70 वर्षीय पुजारी की चाकू से गोदकर की गई हत्या की घटना से चाप टोला गांव में शोक की लहर है। पुजारी हरि गिरि के पोता राजू कुमार ने पिपरा थाने में आवेदन देकर चार लोगों को आरोपित किया है। इसमें बेदिबन-मधुबन पंचायत के बांही टोला गांव के राहुल सिंह, अनिल सिंह, जितेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह तथा केसरिया थाना क्षेत्र के हिम्मतपट्टी गांव निवासी अजय राय शामिल हैं। बताया गया है कि आरोपितों से पुजारी के परिवार का मंदिर परिसर के समीप स्थित चार कट्ठा जमीन को लेकर विवाद था। दो दिन पूर्व आरोपियों ने पुजारी को जमीन छोड़ देने अथवा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। भोजन के बाद रात में मंदिर चले गये थे पुजारी :पोता प्रदीप गिरि ने बताया कि रात में भोजन के ब...