मधुबनी, जून 10 -- मधवापुर, निप्र। प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट स्थित मस्तराम कुटी के पुजारी रामू दास मेहता की हत्या करने का शक पुलिस ने शराबियों पर किया है। पुलिस सर्कल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि कुटी के आसपास मांस बनाने, खाने और शराब पीने के साक्ष्य देखे गये हैं। ग्रामीण ने बताया कि कुटी के ईर्द-गिर्द वाली जगह, वर्षों से शराबियों व जुआरियों का अड्डा बनी हुई है। 12 से 15 बीघा कुटी की जमीन, वहां के पूर्व महंत (पुजारी रामू दास के चाचा) राजेन्द्र दास मेहता ने अपने ही कार्यकाल में बेच डाली थी। योगेंद्र दास मेहता ने कार्यभार संभाला था। लेकिन, उनके समय में भी किसी तरह की कोई अप्रिय बात नहीं हुई। योगेन्द्र दास मेहता के बेटे पुजारी इतने सरल और शांत स्वभाव के थे कि उन्हें कभी किसी से विवाद नहीं हुआ है। पुजारी के शव के साथ ग्रामीणों ने कि...