सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- सीतामढ़ी। बेलसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफरपुर गांव स्थित श्रीरामजानकी मठ में वर्ष 2024 में पुजारी की हत्या कर अष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बेलसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद के नेतृत्व में विशेष एसआईटी ने घटना के एक साल बाद पुजारी की हत्या व मूर्ति चोरी में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चोरी की भगवान श्रीराम व मां जानकी की प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति बरामद किया है। हालांकि, अष्टधातु की भगवान लक्ष्मण और हनुमान जी की दो मूर्तियां बरामद नही हो सकी है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रुन्नीसैदपुर के बाराडीहा निवासी शिबू कुमार व शेखर कुमार और बेलसंड थाना क्षेत्र के झउआ टोला निवासी मो. सद्दाम के रूप में की गई। इनके पास से दो मूर्तियां के अलावा एक 7.65 एमएम का देसी पिस्टल, 12 राउंड कारतूस, ...