मधुबनी, नवम्बर 3 -- झंझारपुर । अनुमंडल क्षेत्र के महरैल गांव निवासी सियाराम मिश्र के पुत्र प्रभात कुमार मिश्र चार्टर्ड अकाउंटेट बन गए हैं। देश स्तर पर आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा में अंतिम रूप से सफलता प्राप्त की है। इनके पिता पुजारी हैं। लोगों के घर जाकर पूजा पाठ करते है। उनकी मां रंजू देवी गृहणी है। सीए प्रभात कुमार मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी शुरुआती पढ़ाई केजरीवाल हाई स्कूल से की और 2013 में दसवीं पास किया।वर्ष 2015 में झंझारपुर के ललित नारायण जनता कॉलेज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद 2018 में इसी कॉलेज से बीकॉम की भी परीक्षा पास की। 2018 में बीकॉम करने के बाद मुंबई चले गए और वहीं पर संघर्ष के दिन शुरू किया। 7 वर्षों की परिश्रम के बाद आज वह सीए जैसे कठिन परीक्षा में सफलता पाकर गांव और माता-पिता का नाम रोश...