नोएडा, दिसम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित कुलेसरा गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस से युवती की गुमशुदगी की शिकायत की है। आरोप है कि धाम का पुजारी और उसकी सहयोगी ने युवती को गायब किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिता संजय कुमार ने बताया कि उनकी बेटी सूरजपुर स्थित कोर्ट में प्रशिक्षु अधिवक्ता है। उनकी बेटी 29 नवंबर से लापता हैं। पिता का आरोप है कि उनकी पुत्री अक्सर कुलेसरा स्थित एक धाम में जाया करती थी। जहां पुजारी और एक महिला रहते हैं। बेटी के गायब होने से पहले भी इसी धाम से जुड़े लोग उनके परिवार की एक और युवती को बहला-फुसला कर ले गए थे। सात माह बीतने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी। युवती ने गायब होने के कुछ दिनों बाद धाम के पुजारी और महिला के साथ एक फोटो अपन...