नई दिल्ली, अगस्त 26 -- दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। उनके रिटायरमेंट पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने प्रतिक्रिया दी। हालांकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उस दिन कुछ नहीं कहा। कोहली का अब देर से रिएक्शन आया है, जो सबसे हटकर है। उन्होंने पुजारा को भविष्य के लिए शुकामनाएं दीं और साथ ही एक काम के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। 37 वर्षीय पुजारा ने अपने 13 साल के करियर में 103 टेस्ट मैचों में 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2023 में खेला था। 'किंग कोहली' ने मंगलवार (26 अगस्त) को इंस्ट्रग्राम स्टोरी पर टेस्ट क्रिकेट के विशेषज्ञ पुजारा के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''नंबर-4 पर मेरा काम आसान करने के लिए शुक्रिया पुज्जी। तु...