रामनगर, दिसम्बर 11 -- रामनगर, संवाददाता। पुछड़ी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के बाद बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। गुरुवार को मालिकाना हक संघर्ष समिति के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों और विभिन्न संगठनों ने तहसील परिसर में सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान प्रदेश सरकार, प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी और ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी भी प्रभावितों की मांगों के समर्थन में तहसील परिसर पहुंचे। प्रभावितों ने स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट और एसडीएम प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पुछड़ी में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद प्रशासन को बेघर हुए परिवारों के विस्थापन और पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी इन परिवा...