रामनगर, दिसम्बर 22 -- रामनगर, संवाददाता। पुछड़ी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में और वन गांव को राजस्व गांव बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर उनकी घोर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी भेजा। सोमवार को वन गांव के लोग ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में तहसील परिसर में एकत्रित हुए। आरोप लगाया कि सरकार जंगल के आस-पास बसे लोगों को उजाड़ना चाहती है। इसके लिए बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि अब सरकार पर उनको भरोसा नहीं है, वह न्यायालय की शरण लेंगे। उन्होंने मांग की है कि वन ग्राम में रहने वाले ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने के साथ ...