हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- रामनगर। रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की रिजर्व फॉरेस्ट भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने दो टूक शब्दों में कहा कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूरे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से पांच सुपर जोन में विभाजित किया गया है। इस पूरे अभियान के प्रभारी पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा और सह प्रभारी पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल को बनाया गया है। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीप शिखा, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी...