रामनगर, दिसम्बर 16 -- रामनगर, संवाददाता। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को पुछड़ी समेत वन ग्रामों के लोगों ने जुलूस निकाल कर वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने बैठक में जा रहे डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के वाहन को रोककर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। लोगों ने रानीखेत रोड से जुलूस निकालते हुए तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ कार्यालय की ओर जाने लगे। इस दौरान डीएफओ प्रकाश चंद्र का वाहन रोककर नारेबाजी की। जिससे डीएफओ को गाड़ी बैक कर कार्यालय में वापस आना पड़ा। धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अधिकारी ने हाईकोर्ट व वन अधिकार कानून 2006 का उल्लंघन कर रहे हैं। स्टे वाले परिवार के घरों पर भी बुलडोजर चलाया गया। उन्होंने पुछड़ी में बेघर किए ग्रामीणों को पुनर्वासित करने व सभी वन ग्रामों को राजस्व गांव का...