रामनगर, दिसम्बर 21 -- रामनगर। पुछड़ी समेत प्रदेश में कई जगहों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने, सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने आदि की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने बैठक की। साथ ही पुछड़ी मामले में आंदोलन तेज करने निर्णय लिया। संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में हनुमान मंदिर पुछड़ी में हुई बैठक में आरोप लगाया कि सरकार 17 लाख लोगों को बेदखल कर चुकी है। कहा कि प्रभावितों के लिए पुनर्वास की योजना तैयार की जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। बताया कि चार जनवरी को रामनगर में प्रस्तावित जन सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर ललित उप्रेती, पान सिंह, गोपाल राम, अंजलि रावत, बालादत्त कांडपाल, उर्वादत्त नैनवाल, उमाकांत ध्यानी, मुनीष कुमार, यतीश पंत, बची सिंह बिष्ट, रेनू सैनी, ललिता रावत, रोहि...