हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- रामनगर। वन विभाग की ओर से वन ग्राम पुछड़ी में गरीब बस्तियों को उजाड़ने का छात्र संगठन आइसा ने पुरजोर विरोध करते हुए ग्रामीणों से जनसम्पर्क किया। शनिवार को आइसा रामनगर अध्यक्ष सुमित ने कहा कि पुछड़ी वन गांव को खाली करने की घोषणा से हजारों की आबादी के सामने बेघर होने का संकट खड़ा हो गया है। इसके चलते यहां की जनता काफी परेशान और असहाय महसूस कर रही है। कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर गरीबों को उजाड़ना बंद किया जाए और वर्षों से पूछड़ी में रहकर आजीविका में लगे लोगों को मलिकाना दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...