रामनगर, दिसम्बर 11 -- रामनगर। संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को पुछड़ी के पीड़ितों से मुलाकात की। उपपा के प्रधान महासचिव राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के महासचिव रोहित रूहेला, साइंस फांर सोसायटी के गिरीश चंद्र आर्य, ठेका मजदूर कल्याण समिति के किशन शर्मा ने कहा कि वन विभाग ने कई लोगों पर गलत कार्रवाई की है। प्रतिनिधि मंडल को लोगों ने कहा कि वन विभाग व पुलिस कई दिनों से उनके घरों पर नजर बनाए हुए थी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति उनके साथ है। उन्होंने लोगों से भारी संख्या में 16 दिसंबर के जुलूस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...