मधेपुरा, नवम्बर 14 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की चोरो विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस में बनाए गए मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गयी गयी है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए अलग- अलग स्थलों पर 14- 14 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर सुचारु रूप से वोटों की गिनती के लिए तीन- तीन कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। मालूम हो कि जिले के आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए बीएन मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस को मतगणना स्थल बनाया गया है। मतगणना के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने की बात भी की गयी है। जिला प्रशासन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थी और मतगणना अभिकर्त...