मधेपुरा, नवम्बर 7 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा सदर सभी विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। वोट डालने को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा। महिला मतदाताओं का उत्साह करीब - करीब सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष वोटरों पर भारी नजर आया। मतदान केन्द्रों के आसपास पार्टी समर्थकों का जमावड़ा नहीं दिखा। शुरुआती दौर में मतदाताओं की बूथों पर अधिक भीड़ रही। लेकिन दोपहर बाद से लगभग दो घंटे तक मतदान की रफ्तार धीमी रही। वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्ग मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपरह एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 44.16 रहा। वहीं दिन के तीन बजे तक मतदान प्रतिश 55.96 पहुंच गया। सुबह नौ बजे तक 13.74 का ...