कानपुर, फरवरी 15 -- कानपुर देहात,संवाददाता पुखरायां में अपनी ससुराल आए अचलगंज उन्नाव क़े एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनको फंदे से उतारकर ससुरालीजन सीएचसी पुखराया ले गए। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद उसको मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। खन्नापुरवा अचलगंज उन्नाव निवासी पैतीस वर्षीय सुनील कुमार पुत्र बाबूराम की शादी वर्ष 2012 में संजय नगर पुखराया निवासी शुभम की बहन रेनू के साथ हुई थी। शुक्रवार को सुनील अपनी ससुरा आया हुआ था। देर शाम उसके ससुरालीजन शास्त्रीनगर पुखरायां में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, इसी दौरान सुनील ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, देर रात जब शुभम आदि वापस घर आए टो सुनील को लटका देख उसको फंदे से उतारकर सीएचसी पुख...