कानपुर, नवम्बर 6 -- भोगनीपुर कोतवाली के क्षेत्र में कस्बा के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ अवैध तरीके से कब्जा किए दुकानदारों के दुकानों की पैमाइश गुरुवार को पीडब्ल्यूडी सहित राजस्व टीम और नगर पालिका टीम ने सड़क की नाली से दोनों तरफ 25-25 फुट पैमाइश कर निशान लगाए गए। वहीं फुटपाथ पर अतिक्रमण करने पर चौदह लोगो के खिलाफ कार्रवाई कर 32 सौं रूपयों चालान राशि वसूली। साथ ही अतिक्रमण फिर से करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। कस्बे के मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी टीम के सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, अवर अभियंता वेद प्रकाश और अमीन मुंशीलाल, राजस्व टीम कानूनगो सुमित कुमार, लेखपाल सचिन कटियार और संजीव कुमार आदि सहित नगर पालिका के मनोज कुमार मिश्र, आशीष कुमार, धर्मेन्द्र पाल और राजू सहित अन्य कर्मचारी गुरुवार को मीरपुर से लेकर नेतराम गली तक सड़क के दोनों तरफ ना...