बिजनौर, सितम्बर 11 -- केमिस्ट एसोसिएशन शाखा बरुकी के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक एक बैंकट हॉल में संपन्न हुई। बैठक में केमिस्टों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बुधवार को बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि जनपद के केमिस्ट सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं लेकिन जनपद की अधिकांश परचून की दुकानों पर दवाइयां बेचने की भी शिकायते मिल रही है। यदि कोई भी बिना ड्रग लाइसेंस के दवाइयां बेचता है तो यह ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का खुला उल्लंघन है । उन्होंने प्रत्येक यूनिट के अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे सभी ऐसे दुकानदारों को चिन्हित करें जो बिना लाइसेंस के दवाइयां बेच रहे हैं। परचून की दुकानों पर दवाइयां नहीं बिकने दी जाएगी। ऐसे दुकानदारों की शिकायत अधिकारियों से की जाएगी और कार्रवाई कराई जाएगी। बैठक में केमिस्टों को नशे क...