जामताड़ा, जनवरी 11 -- पुआल लदा पिकअप वैन में लगी आग, वाहन जलकर राख बिंदापाथर, प्रतिनिधि। जामताड़ा-नाला मुख्य सड़क पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बारघरिया गांव के निकट पुआल लदा एक पिकअप वैन में आग लग गई, जिससे पुआल सहित पूरा वाहन जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन क्षेत्र के किसी गांव से पुआल लोड कर चितरंजन की ओर जा रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे स्थित 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार के संपर्क में आने से वाहन में आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सड़क से नीचे उतार दिया और गाड़ी छोड़कर सुरक्षित भाग निकला। घटना स्थल आबादी से दूर होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्...