संभल, अक्टूबर 14 -- थाना कुढ़ फतेहगढ़ के गांव फतेहपुर डाल खेत पर धान के पल बढ़ने के दौरान सांप ने महिला को काट लिया । इसका उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया। गांव निवासी विमला पत्नी जवाहरलाल सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने खेत में धान की फसल की पुआल बांध रही थीं। इसी दौरान पुआल के बीच से एक सांप निकल आया और सीधे हाथ में कोहनी के पास काट लिया। विमला की चीख सुनते ही खेत पर काम कर रहे परिजन मौके पर पहुंचे। वह तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दवा देकर उसे घर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...