कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी थाना क्षेत्र के अथसराय निवासी सुनील कुमार सरोज का गांव में ही खेत है। गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे संदिग्ध दशा में खेत में आग लग गई। लपटों और धुंए का गुबार देख मौके पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, इसके पहले ही करीब तीन सौ बोझ पुआल जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि आग किसी ने दुश्मनी के चलते जान बूझकर लगाई है। सैनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...