अमरोहा, अक्टूबर 4 -- रहरा क्षेत्र के गांव बुरावली निवासी किसान राम रहीस पुत्र गजराज को खेत में धान की पुआल एकत्र करते समय शुक्रवार शाम सांप ने डस लिया। राम रहीस का कहना है कि सांप पुआल के नीचे छिपा हुआ था। जैसे ही उसने पुआल उठाई कि सांप ने पैर में डस लिया। खेत पर मौजूद अन्य परिजनों ने राम रहीस को आनन-फानन में रहरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसे एंटी स्नेक वेनम दी गई। उपचार के बाद हालत में सुधार है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डा.शशांक चौधरी का कहना है कि सांप काटने के मामले में अगर समय से उपचार मिल जाए तो मरीज का ठीक होना बहुत हद तक संभव है। अधिकांश पीड़ितों की मौत झाड़-फूंक के चक्कर में होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...