कटिहार, दिसम्बर 30 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बलिया बेलोन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में कुल 255 लीटर देसी शराब जब्त की गई है। यह कार्रवाई 29 दिसंबर 2025 को अंजाम दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में अवैध रूप से देसी शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना की पुष्टि के बाद बलिया बेलोन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घास-फूस और झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे गए कई पैकेट बरामद किए गए, जिनमें देसी शराब भरी हुई थी। जब्त शराब की कुल मात्रा 255 लीटर आंकी गई है। पुलिस ने मौके से शराब को जब्त कर लिया है, हालांकि अंधेरे और सुनसान इलाके क...