रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड पुलिस मुख्यालय और एसबीआई के अधिकारियों के बीच सैलरी पैकेज एमओयू से संबंधित सुविधाओं को लेकर नए सिरे से एमओयू किया गया है। पुलिस मुख्यालय सभागार में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एमओयू की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। मौके पर एसबीआई की ओर से पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी एवं डीजीपी झारखंड ने पुष्छगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर एक-दूसरे को सम्मानित किया। डीजीपी ने बताया कि अब इस एमओयू के अंतर्गत 10 लाख का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) भी जोड़ा गया, जिसमें यदि किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु आकस्मिक दुर्घटना के अतिरिक्त किसी अन्य कारण से होती है, तो भी उनके परिजनों को 10 लाख का बीमा लाभ प्रदान किया जाएगा। पहले से ही इस पैकेज में 1 करोड़ का दुर्घटना बीमा, 1.60 लाख का जीवन बीमा कवर...