लखनऊ, अप्रैल 20 -- पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के पुराने लोकोमेटिव (इंजन) में लोको पॉयलटों को शौचालय की सुविधा शीघ्र मिलेगी। इसके लिए लोकोमोटिव की रेट्रोफिटिंग और डिजाइन संशोधन का कार्य किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के अनुसार मंडल के लोको पॉयलटों के कार्य परिस्थितियों और सुविधाओं में व्यापक सुधार किया जा रह है। मंडल में स्थित गोंडा और गोरखपुर विद्युत लोको शेड में 216 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की होल्डिंग है, जिनमें से 97 में कैब एयर कंडीशनिंग (एसी) और 3 में शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। शेष में भी ये सुविधाएं शीघ्र प्रदान करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। डीआरएम ने बताया कि मंडल में लोको पॉयलटों के पर्याप्त विश्राम के लिए सभी 5 रनिंग रूम (लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, सीतापुर और मैलानी जं.) में और 3 रेस्ट रूम...