रांची, अप्रैल 17 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित हाजी एहसान अंसारी मेमोरियल नॉकआउट नाइट इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पुंदाग 11 ने जीता। पुंदाग की टीम ने फाइनल मैच में केसीसी करमा की टीम को नौ विकेट से हराकर विजेता बना। केसीसी करमा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट खोकर 67 रन बनाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पुंदाग 11 की टीम ने 5.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। पुंदाग 11 के कप्तान इरफान फरहत ने नाबाद 20 गेंदों में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेलकर 68 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइनल मैच के विजेता टीम के कप्तान इरफान फरहत को मैन ऑफ मैच से सम्मानित किया गया। फाइनल में हाजी एहसान अंसारी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मैच क...