देवघर, मई 27 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। दक्षिण पूर्व रेलवे ने आनंद नगर में आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन को लेकर यात्रियों के सुविधा के लिए रेलवे ने 4 जून तक पुंदाग स्टेशन पर चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों और एक मेमू ट्रेन को अस्थायी रूप से एक मिनट के ठहराव की अनुमति दी है। इस अस्थायी ठहराव से हजारों श्रद्धालुओं और यात्रियों को सम्मेलन स्थल तक पहुंचने में सहूलियत होगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस और 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस क्रमशः सुबह 06:22 बजे और रात 20:59 बजे पुंदाग स्टेशन पर रुकेंगी। इसी प्रकार 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस और 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस क्रमशः 01:45 बजे और 23:15 बजे, जबकि 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस और 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस क्रमशः 19:16 बजे और...