रांची, जुलाई 14 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पुंदाग ओपी क्षेत्र के शालीमार बाग सोसाइटी के गेट के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से चेन छिनतई कर ली। घटना सोमवार की है। जानकारी के अनुसार, महिला सोमवार को शालीमारबाग सोसाइटी के गेट के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे। उनके गले से सोने की चेन छीन ली। हालांकि, चेन का आधा हिस्सा टूट कर सड़क पर गिर गया। शेष भाग को अपराधी लेकर फरार हो गए। महिला ने शोर भी मचाया, मगर अपराधी भागने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग ओपी प्रभारी कृष्णा तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज निकाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...