रांची, जुलाई 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पुलिस के सुरक्षा दावों को आपराधिक तत्व हर दिन चुनौती दे रहे हैं। नामकुम और बरियातू में चोरी करने वालों का अभी पता भी नहीं चला, इसी बीच पुंदाग में श्रेष्ठ ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान का ताला तोड़कर चोरों ने 5 लाख के जेवर पार कर दिए। शुक्रवार देर रात सेल सिटी के पास हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया है। खबर है कि शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉकरों ने जेवर दुकान का ताला टूटा देखा। सूचना मिलने पर दुकान संचालक और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच की गई तो अंदर सामान बिखरा मिला। करीब पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर गायब थे। एफएसएल टीम जांच के लिए कुछ नमूने एकत्र करके साथ ले गई है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। सीढ़ी और गैस कटर लेकर पहुंचे थे चोर फुटेज में 8 से 10 चोर वाहन से उतरते दिखे ...