रांची, मई 4 -- रांची, संवाददाता। पुंदाग और धुर्वा को जोड़ने वाला मुख्य पुल सिर्फ चार साल में ही जर्जर होने से लोग परेशान हैं। साईं सिटी के पास पुराने पुल को तोड़कर इसका निर्माण किया गया था। लेकिन अब इसकी हालत चिंताजनक होती जा रही है। पुल के दोनों छोर पर बीचो-बीच लोहे की रॉड बाहर निकल आई है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। बता दें कि यह पुल ऋषभनगर, न्यू पुंदाग और पुंदाग क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के लिए आवाजाही का प्रमुख मार्ग है। लोगों ने कहा कि पुल की गुणवत्ता काफी खराब है और निर्माण के समय मानकों का पालन नहीं हुआ था। लोगों ने विभाग से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...