फरीदाबाद, मई 8 -- भारत-पाकिस्तान सीमा पर पुंछ में ड्यूटी के दौरान बम फटने से जिले के मोहम्मदपुर गांव का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, 32 वर्षीय जवान दिनेश शर्मा की ड्यूटी नियंत्रण रेखा पर थी। पाकिस्तान की गोलीबारी के बाद बम फटने से दिनेश शहीद हो गए। परिजनों को बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे शहीद होने की सूचना मिली। जवान शर्मा के पार्थिव शरीर को मिलिट्री की गाड़ी में लेकर सड़क मार्ग से पलवल भेज दिया गया। दिनेश शर्मा पिछले 12 वर्ष से फौज में नौकरी कर रहे थे और जम्मू-कश्मीर में तैनाती थी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते उसकी ड्यूटी पुंछ सीमा पर थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात बम फटने से पांच साथी घायल हो गए। इसमें दिनेश के गले में चोट लगने से शहीद हो गए,जबकि चार अन्य घायल हो गए। वह लांसनायक के पद पर तैनात थे। सरपंच भूपराम पाठक...