सीवान, अगस्त 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गापूजा को लेकर शहर के चारों कोण पर एक से बढ़कर एक पंडाल बनाए जा रहे हैं। कहीं पौराणिक मंदिर तो कहीं ऐतिहासिक किला को पंडाल का रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में हर बार अलग-अलग डिजाइन में पंडाल बनाने वाली पी. देवी मोड़ की पूजा समिति कोलकाता के रामनगर के पंडाल को पूजा पंडाल का रूप देने में जुटी है। पी. देवी मोड़ पर नवयुवक सेवा समिति का पूजा पंडाल हर बार की तरह इस बार भी अपनी भव्यता को लेकर आकर्षण का केन्द्र रहेगा। 70 फीट ऊंचे पंडाल को बनाने में मुख्य रूप से 500 से अधिक बांस का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रदीप टेंट हाउस के निर्देशन में कोलकाता के कारीगर हैदर अली पंडाल बनायेंगे। पंडाल में बांस के साथ नारियल का रस्सी व कई रंगों के कपड़े का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया जायेगा। सीवान से सटे गोरखपुर...