औरैया, नवम्बर 14 -- पी.बी.आर.पी. अकादमी दिबियापुर में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का आयोजन ऊर्जा और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष दिबियापुर रुद्र प्रताप त्रिपाठी और प्रधान बूढ़ादाना व जिला अध्यक्ष प्रधान संघ मोहित सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि योगेश चौहान भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पाण्डेय की प्रेरणादायी मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष ऊर्जा दी। विद्यालय परिसर में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, रिले रेस, रस्साकशी सहित विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने शानदार खेल भावना और उत्साह दिखाया। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने चाचा नेहरू को नमन किया। विद्यालय में बाल मेले क...