मेरठ, नवम्बर 4 -- पी पॉकेट में सोमवार सुबह बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूट ली। महिला ने बदमाशों से भिड़ने का प्रयास किया लेकिन वह धक्का मारकर भाग गए। गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। गंगानगर स्थित पी पॉकेट में 70 वर्षीय इन्द्रा देवी अपने दो बेटों हिमांशु और विपुल के साथ किराए पर रहती है। वह यूपी बोर्ड कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त है। उनके पति दरियाल की मौत हो चुकी है। सोमवार सुबह इन्द्रा देवी घर के बाहर सब्जी के छिलके फेंकने के लिए निकली थी। तभी बाइक सवार बदमाशों की नजर उन पर पड़ गई। हेल्मेट लगाए एक बदमाश बाइक लेकर कुछ दूरी पर खड़ा रहा। जबकि दूसरा बदमाश उनके पास पहुंचा और रास्ता पूछने के बहाने से उनके गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली। महिला ने बदमाश को दबोचने का प्रया...