सहरसा, सितम्बर 20 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव थाना से उतर चौक के समीप एन एच 327 ई से पड़री एन एच 107 तक जानेवाली पीडब्लुडी सड़क से सटे किनारे अवैध अतिक्रमण के कारण इस रास्ते वाहन के परिचालन करने में काफी परेशानी हो रही है। सबसे बुरा हाल इस मार्ग में एन एच 327 ई सड़क से बनगांव क्लब चौक तक का है। यह बतादें कि यह मार्ग पूर्व का डिस्ट्रिक्ट बोर्ड का 22 न. सड़क करीब 80 फीट इस सड़क का चौड़ाई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना के समीप सड़क काफी चौड़ाई में होना चाहिए। थाना के मुख्य द्वार के समीप सड़क किनारे के जमीन पर धड़ल्ले अतिक्रमण कर पक्का का निर्माण किए जाने से सड़क पर ही जब्त वाहन खड़ा किया जाता है। परिणामस्वरूप इस रास्ते वाहन चालकों को परिचालन करने में परेशानी होता है। इसी प्रकार मार्ग में चमेली टोला के समीप किनारे के जमीन को अतिक्रमित कर लिए जाने के ...