चक्रधरपुर, मई 9 -- चक्रधरपुर।पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम पंपरोड, शत्रुघ्न नगर, चक्रधरपुर में बाल संसद के गठन हेतु लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत शिशु भारती के पदाधिकारियों के चुनाव आयोजित किया गया। चुनाव का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को मतदान की पूरी चुनावी प्रक्रिया को समझाना एवं छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। शिशु भारती के प्रधानमंत्री, अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सेनापति पद के लिए चुनाव कराया गया, इसके लिए पूर्व से उम्मीदवार छात्र छात्राओं ने विभिन्न पदों के लिए अपना - अपना नामांकन दाखिल किया और अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए सभी छात्र छात्राओं के बीच अपना प्रचार प्रसार किया। तत्पश्चात अचार संहिता के प्रक्रिया को समझाने हेतु एक दिन पूर्व चुनाव प्रचार बंद कराया गया। सभी छात्र छात्राओं ने मतदान कर प्रध...