चक्रधरपुर, अप्रैल 23 -- चक्रधरपुर।बुधवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम पंपरोड शत्रुघ्न नगर, चक्रधरपुर में स्वाधीनता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद चन्द्र प्रधान, जय श्री दास, शांति देवी, मीना कुमारी, सौभीक घटक, स्वास्तिक सोय एवं भारती कुमारी ने संयुक्त रुप से वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर प्रारम्भ किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य ने सभी को वीर कुंवर सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। वीर कुंवर सिंह का जन्म 13 नवम्बर 1777 को बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर में क्षत्रिय जमींदार परिवार में हुआ था। उन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानायक थे। बिहार में ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व ...