चक्रधरपुर, जुलाई 31 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंप रोड चक्रधरपुर में गुरुवार को महान संत रामभक्त एवं महाकाव्य रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई गई। साथ ही प्रांतीय योजनानुसार विद्यालय में ही सुलेख एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा द्वितीय सुलेख में प्रथम स्थान में तृषा महतो, द्वितीय स्थान में अनिषा कुमारी तृतीय स्थान पर तम्मना मुखी , कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान में पप्पू तांती द्वितीय स्थान में संजना केराई तृतीय स्थान पर सावन दोंगो एवं कक्षा चतुर्थ में चित्रकला में प्रथम स्थान पर रानी जामुदा द्वितीय स्थान में धानी मुखी एवं तृतीय स्थान में इंदु महतो रही। इन सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले की कॉपी को प्रांत भेज दिया गया। कार्यक्रम का प्रारं...