चक्रधरपुर, सितम्बर 27 -- चक्रधरपुर।पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंपरोड इंग्लिश मीडियम चक्रधरपुर में शनिवार को नवरात्रि पावन अवसर पर धार्मिक आस्था और सस्कृति से ओतप्रोत पर्व का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की बहनों द्वारा माता के नौ रुपों में तैयार होकर आए, मानो विद्यालय परिसर में स्वयं माता का नौ अवतरित रुप पधारें है।कार्यक्रम के दौरान बहनों ने क्रमशः शैलपुत्री, ब्राह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कुष्माण्डा, स्कन्दमाता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी, और सिद्धिदात्री का रुप धारण किया। प्रत्येक रुप का पूजन एवं अर्चना श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया। विद्यालय परिसर जय माता दी के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। सभी दीदी जी द्वारा माता के नौ कन्यायों का पूजा- अर्चना के पश्चात् सभी उपस्थित भैया- बहनों एवं आचार्य दीदी जी एवं अभिभावकों ...