चक्रधरपुर, जून 21 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम चक्रधरपुर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्व प्रथम प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान ने भारत माता एवं महर्षि पतंजलि के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने योग को ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया अनमोल उपहार बताया, जिसे आज संपूर्ण विश्व अपना रहा है। योग का संदेश देते हुए कहा कि सभी भैया बहन अपने दैनिक जीवन में योग को उतारे जिससे स्वस्थ,खुशहाल और मस्त रहें उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश आज विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इस योग दिवस की आप सभी कोढेर सारी शुभकामनाएं। आप स्वस्थ, निरोग व दीर्घायु हो। प्रधानाचार्य द्वारा संधि योग,प्राणायाम में भ्त्रिरका,...